मुंबई : एमके आर्ट्स एवं सरस्वती प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित नवीनतम प्रस्तुति शॉर्ट फिल्म 'त्वमेव सर्वम' की स्क्रीनिंग सिने ड्रीम्स फिल्म फेस्टिवल द्वारा जुहू पीवीआर मुम्बई में 28 अगस्त को शाम 6:30 बजे की गयी।फिल्म के स्क्रीनिंग के दिन फिल्म निर्देशक धर्मेश डिमरी,राजेश के राठी,एन. महाराजन भी उपस्थित थे। 27 ,28 और 29 अगस्त 2024 यानी तीन दिन के इस
फेस्टिवल में देश- विदेश से आयी करीब 52 फिल्में दिखायी गयीं। "त्वमेव सर्वम" फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। प्रदर्शन के दौरान फिल्म के निर्माता रामपाल सिंह पठारिया, निर्देशक मनोज तिवारी और अभिनेता बिक्रम सिंह फेस्टिवल में उपस्थित थे।
"त्वमेव सर्वम" फिल्म के लिए संजय मिश्रा को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया। फिल्म में संजय मिश्रा ने स्वर्गीय मूलचंद रजक का किरदार निभाया है। उन्होंने ऐसे पिता का किरदार निभाया है ,जो अपनी औलाद को कभी हारने नहीं देती हैं।वे हर हार को जीत में बदल देते हैं।पिता के किरदार में संजय मिश्रा प्रभावित करते हैं। बेटे का किरदार निभाने वाले बिक्रम सिंह को कभी हारने नहीं देते हैं।परिस्थितियों के आगे समर्पण नहीं करने देते हैं।कथा नई नहीं है ,पिता नए हैं।ऐसे पिताओं की कमी है समाज में और फ़िल्म यह बताती है कि आप यदि पिता हैं तो आपको कैसा होना चाहिए।
0 Comments