फिल्म संदेह सिनेमाघरों के बाद अब यूट्यूब पर होगी रिलीज
मुंबई : इम्प्ल्स सिने इंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फ़िल्म संदेह देश विदेश के सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेरने के बाद अब जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रही है।रंग प्रयास नाट्य मंच कार्यस्थल हिसार में कई हस्तियों के बीच लोकेश मोहन खट्टर ने इसका पोस्टर और यूट्यूब पर रिलीज की तारीख की एक विशेष कार्यक्रम में घोषणा की।
फ़िल्म निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस फ़िल्म का आनंद अब दर्शक इस नवरात्रि घर बैठे निःशुल्क ले सकते है।इम्प्ल्स सिने इंटरटेनमेंट्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 7 अक्टूबर से अपने परिवार के साथ देख सकते है और हमेशा की तरह अपना प्यार और आशीर्वाद दे सकते है।जिससे निकट भविष्य में अच्छा सिनेमा प्रस्तुत करते रहेंगे।
इस फ़िल्म को प्रस्तुत किया है श्री संजय रॉय ने,जिसके निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव सह निर्मात्री सोनी राय ,फ़िल्म के डायरेक्टर अयाज़ खान है और फ़िल्म की कहानी लिखी है श्वेता श्रीवास्तव ने।फ़िल्म को एडिट किया है मुंबई के गुरु फिल्म्स एवं गौरांग प्रोडक्शन ने।फ़िल्म के मुख्य कलाकार पुलकित रायजादा, पवन विक्रम, नीतीश भालुनी, रिया कपूर, रितिका, सोनम, शिवानी, प्रदीप श्रीवास्तव,गौरव कुमार, दुष्यंत सिंह, रोहित, अंशुमान, दिनेश,अनुपमा बाल कलाकार तनिष्क,अथर्व आदि है।
फ़िल्म में विशेष भूमिका में लोकेश मोहन खट्टर, संजय रायजादा है।
कार्यक्रम में शहर के कला और फ़िल्म जगत से जुड़े अतिथि चिराग भसीन, महीप, शुभम, गुरु, आशीष श्रीवास्तव, उत्कर्ष , प्रतिभा सिंह, रमन नासा, सुप्रिया, विकास , गुलशन थरेजा, विजयंत एवं ललित आदि लोग उपस्थित रहें।
0 Comments