इंस्टाग्राम पर लोगों की पसंद बना अंजली कुमारी का सॉन्ग "आ ले चलू"
मुंबई : सिंगर शाहिद मालिया और अंजली कुमारी का एक सॉन्ग "आ ले चलू" दो-तीन दिन से इंस्टाग्राम पर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
इस गाने पर लोगों ने भारी संख्या में रील बनाकर अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।यह गाना अभी दो दिन पहले ही रिलीज किया गया था,जिसने कम समय में अधिक से अधिक व्यूज प्राप्त किये हैं।
इस गाने को पीजे म्यूजिक लेवल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं।इसके गाने के वीडियो डायरेक्ट हरीश जायसवाल है।
इस गाने का निर्माण पीजे फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है।जिसके लेखक व म्यूजिक डायरेक्टर केआर वाही हैं। शाहिद मालिया के साथ इस गाने में अंजली कुमारी और प्रियंका सिंह ने भी आवाज दी है।
अंजली कुमारी ने इस गाने में एक्टिंग भी की है।विपिन सिंह के साथ उनकी जोड़ी को बहुत ही पसंद किया ज रहा है।
इससे पहले भी अंजली कुमारी के बहुत सारे वीडियो सॉन्ग आ चुके हैं।मगर उनमें से यह सॉन्ग बहुत ही खास है। जिसको दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है।
जल्दी ही अंजली कुमारी एक बहुत बड़ी फिल्म में काम करने वाली है।जिसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।
0 Comments